जमशेदपुरः घर से भागे एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाना क्षेत्र में पेड़ से झूल कर आत्महत्या कर ली है. दोनों सरायकेला जिले के गम्हरिया शिवनारायणपुर गांव के रहने वाले थे. दोनों के बीच लंबे अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
जमशेदपुरः नाबालिग प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला दोनों का शव - जमशेदपुर न्यूज
जमशेदपुर में घर से भागे एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाना क्षेत्र में पेड़ से झूलकर आत्महत्या कर ली है. दोनों के बीच लंबे अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.
जमशेदपुर में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि दोनों बीते सोमवार को घर से निकले थे. जिसके बाद इस प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बारे में पोटका पुलिस ने सरायकेला आदित्यपुर पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.
वहीं, मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई कमल बेसरा आधार कार्ड में त्रुटि सुधारने की बात कहकर पोटका अपने मामा घर गया था. उसने बताया कि युवती उसके पड़ोस में ही रहती थी और दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे.