झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में हाइवे पर लूट, व्यवसायी से लूटे लगभग 11 लाख रुपये - जमशेदपुर में अपराध

जमशेदपुर में एक व्यवसायी से अपराधियों ने 11 लाख रुपये से ज्याद लूट लिए. एमजीएम थाना क्षेत्र में इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

loot-in-jamshedpur
जमशेदपुर में हाइवे पर लूट

By

Published : Jul 28, 2021, 7:48 AM IST

Updated : Jul 28, 2021, 9:59 AM IST

जमशेदपुरः एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 33 स्थित बेलाजुड़ी गांव के पास स्थित काली मंदिर के पास आदित्यपुर के रहने वाले एक बाइक सवार व्यक्ति से अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल समेत 11लाख 40हजार रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए हैं. पीड़ित दुकानदार ने देर रात थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःधनबाद में एसएसपी आवास के सामने दिनदहाड़े लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम आदित्यपुर के रहने वाले राजेश कुमार जिनकी आदित्यपुर में मोबाइल रिचार्ज की दुकान है, वो अपनी बाइक में 11लाख 40 हज़ार रुपये लेकर गालूडीह जा रहे थे. रास्ते में बेलाजुड़ी काली मंदिर के पास वे थोड़ी देर के लिए रुके. इस दौरान दो युवक उनके पास पहुंचे उनके हाथ मे हथियार था, जिसके बल पर वे बाइक और रुपये लूटकर फरार हो गए.

लूट की वारदात होने के बाद राजेश कुमार गालूडीह थाना पहुंचा. लेकिन यहां उसे बताया गया कि मामला एमजीएम थाना का है और शिकायतकर्ता को गालूडीह से एमजीएम थाना भेज दिया गया. देर रात पीड़ित दुकानदार ने एमजीएम थाना में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद एमजीएम थाना प्रभारी मिथलेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.

मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि आदित्यपुर का रहने वाले राजेश कुमार ने बाइक और 11लाख 40 हजार लूट की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

Last Updated : Jul 28, 2021, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details