झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महागठबंधन से टिकट मिलने के बाद चंपई सोरेन उत्साहित, कहा- डर गई है BJP - विधायक चंपई सोरेन

विधायक चंपई सोरेन अपने नाम की घोषणा होने के बाद जमशेदपुर सोनारी स्थित निर्मल महतो की समाधी स्थल पहुंचे. निर्मल महतो की समाधी में पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ बहारागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी भी मौजूद थे. वहीं सरयू राय ने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी को जमशेदपुर लोकसभा सीट जीतने से कोई नहीं रोक सकता है. अब भारतीय जनता पार्टी काफी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेगी.

महागठबंधन से मिला चंपई सोरेन को टिकट

By

Published : Apr 4, 2019, 11:56 AM IST

जमशेदपुर: जनता हवाई वादे जान चुकी है और मोदी के नाम पर वोट इस बार भाजपा को नहीं मिलने वाला है. इस बार महागठबंधन की जीत तय है. उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सह बहारागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी ने ईटीवी भारत से कही. वे जमशेदपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

महागठबंधन से मिला चंपई सोरेन को टिकट

कुणाल षाड़ंगी ने खुशी जाहिर की
उन्होंने सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन को जमशेदपुर से महागठबंधन का प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक झारखंड आंदोलनकारी को सम्मान दिया है और चंपई काफी पुराने और अनुभवी राजनीतिक व्यक्ति हैं. जिन्होंने हमेशा सभी के बारे मे सोचा है. जिसका नतीजा है की सरायकेला की जनता उन्हें विधायक बनाते आ रही है.

सरयू राय ने जताई खुशी
विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी जनता के बीच झारखंड और केन्द्र सरकार की विफलताओं को लेकर जाएगी. वहीं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा चंपई सोरेन को जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी जताई है.

ये भी पढ़ें-फिल्म निर्माता प्रकाश झा को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत

निर्मल महतो को श्रद्धांजलि
सरयू राय ने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी को जमशेदपुर लोकसभा सीट जीतने से कोई नहीं रोक सकता है. अब भारतीय जनता पार्टी काफी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेगी. बता दें कि विधायक चंपई सोरेन अपने नाम की घोषणा होने के बाद सोनारी स्थित निर्मल महतो की समाधी स्थल पहुंचे थे. निर्मल महतो की समाधी में पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details