झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: कोल्हान प्रमंडल की हर सीट का LIVE अपडेट - jharkhand vidhan sabha 2019 result

झारखंड विधानसभा में कोल्हाल प्रमंडल में 14 सीटें हैं जो बेहद खास हैं. पिछले तीन विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी और जेएमएम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. इस बार भी यहां दोनों के बीज जोरदार मुकाबला है.

live counting updates of kolhan division
कोल्हान प्रमंडल

By

Published : Dec 23, 2019, 6:23 AM IST

Updated : Dec 23, 2019, 7:44 PM IST

06:42

  • घाटशिला सीट से जेएमएम के रामदास सोरेन जीते

06:30

  • खरसावां सीट से जेएमएम के दशरथ गागरई की जीत

06:00

  • ईचागढ़ विधानसभा सीट से जेएमएम की सविता महतो जीतीं

05:30

  • सरायकेला विधानसभा सीट पर जेएमएम से चंपई सोरने जीते
    रघुवर दास

05:20

  • जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस के बन्ना गुप्ता ने बीजेपी के देवेंद्र सिंह को हराया

05:00

  • पोटका विधानसभा सीट से जेएमएम के संजीब सरदार की जीत

04:45

  • मनोहरपुर से जेएमएम की जोबा मांझी की जीत

04:33

  • चक्रधरपुर से जेएमएम के सुखराम उरांव की जीत, लक्ष्मण गिलुआ को दी शिकस्त

04:30

  • चाईबासा से जेएमएम के दीपक बिरुआ की जीत

04:15

  • बहरागोड़ा विधानसभा सीट से जेएमएम के समीर कुमार महंती की जीत

3:20

  • जमशेदपुर पश्चिम सीट से बीजेपी के देवेंद्र सिंह आगे, कांग्रेस के गौरव वल्लभ पीछे
    सरयू राय

3:15

  • जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से सोना राम सिंकू की जीत

2:30

  • मझगांव विधानसभा सीट से जेएमएम के निरल पूर्ति की जीत, बीजेपी के भूपेंद्र पिंगुआ को दी शिकस्त

01:30

  • जमशेदपुर पश्चिम सीट से कांग्रेस के बन्ना गुप्ता आगे, देवेंद्र सिंह पीछे

01:10

  • पांचवें राउंड में भी जमशेदपुर पूर्वी सीट से सरयू राय आगे, रघुवर दास पीछे

12:10

  • जमशेदपुर पूर्वी सीट से निर्दलीय सरयू राय आगे, रघुवर दास पीछे
    सीएम रघुवर दास की प्रतिक्रिया

12:00

  • रुझानों पर सीएम रघुवर दास की प्रतिक्रिया

11:50

  • खरसांवा विधानसभा सीट पर जेएमएम के दशरथ गागराई आगे

11:46

  • चक्रधरपुर विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव आगे, लक्ष्मण गिलुआ पीछे

11:35

  • घाटशिला विधानसभा सीट पर चौथे राउंड के बाद भाजपा के लखन मारडी आगे

11:15

  • घाटशिला विधानसभा सीट परतीसरे राउंड के बाद जेएमएम के रामदास सोरेन आगे
    सरयू राय

11:00

  • जमशेदपुर पश्चिम सीट पर बीजेपी से देवेंद्र सिंह दूसरे राउंड की मतगणना में आगे

10:55

  • दूसरे राउंड में पोटका विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड में आगे

10:50

  • जुगसलाई विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड में भी आजसू के रामचंद्र सहिस आगे

10:40

  • घाटशिला सीट पर दूसरे राउंड में रामदास सोरेन आगे

10:33

  • जमशेदपुर पूर्वी सीट पर दूसरे राउंड में रघुवर दास आगे
    जमशेदपुर पश्चिम सीट से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह

10:20

  • मनोहरपुर से जेएमएम की जोबा मांझी आगे

10:18

  • मझगांव से जेएमएम के निरल पूर्ति आगे

10:12

  • जगन्नाथपुर सीट से कांग्रेस के सोना राम सिंकू आगे

10:10

  • पोटका सीट से बीजेपी की मेनका सरदार आगे

10:07

  • जुगसलाई विधानसभा सीट से आजसू उम्मीदवार रामचंद्र सहिस आगे
    सरायकेला में मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था

10:00

  • घाटशिला सीट से जेएमएम के रामदास सोरेन आगे

09:40

  • सरायकेला सीट से बीजेपी उम्मीदवार गणेश महली जीत को लेकर आश्वस्त

09:35

  • सरयू राय ने कहा कि जनता ने की इस चुनाव में मेरी अगुवाई

09:32

  • जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय ने की पूजा अर्चना
    बीजेपी उम्मीदवार गणेश महली

09:30

  • जमशेदपुर पश्चिम सीट से बीजेपी के देवेंद्र नाथ सिंह आगे

09:27

  • सरायकेला सीट पर पुख्ता सुरक्षा

09:25

  • जमशेदपुर पूर्वी सीट से बीजेपी के रघुवर दास आगे

09:20

  • ईचागढ़ सीट से जेएमएम की सबिता महतो आगे

09:18

  • खरसांवा सीट से बीजेपी के जवाहर लाल बनरा आगे

09:16

  • सरायकेला सीट से जेएमएम के चंपई सोरेन आगे

09:14

  • चाईबासा सीट से जेएमएम के दीपक बिरुआ आगे

09:12

  • चक्रधरपुर से जेएमएम के सुखराम उरांव आगे

09:10

  • जगन्नाथपुर सीट से जेवीएम के मंगल सिंह बाबोंगा आगे

09:06

  • मंझगांव से बीजेपी के भूपेंद्र पिंगुआ आगे

09:00

  • मनोहरपुर से जेएमएम की जोबा मांझी आगे

08:55

  • जमशेदपुर पश्चिम से बीजेपी उम्मीदवार पहुंचे मतगणना स्थल

08:50

  • चक्रधरपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार लक्ष्‍मण गिलुवा आगे

08:40

  • जमशेदपुर पूर्वी से बीजेपी के उम्मीदवार रघुवर दास कांग्रेस के गौरव वल्लभ से पीछे

08:27

  • बहरागोड़ा से जेएमएम के समीर कुमार महंती आगे

08:25

  • घाटशिला से आजसू के प्रदीप कुमार बलमुचू आगे

08:20

जुगसलाई से जेएमएम के मंगल कालिंदी आगे

08:19

  • पोटका से जेएमएम के संजीब सरदार आगे

08:20

  • जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस के गौरव वल्लभ आगे

08:18

  • जमशेदपुर वूर्वी से जेवीएम के अभय सिंह आगे

08:17

  • जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस के बन्ना गुप्ता आगे

08:05

  • झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों के लिए मतगणना 8 बजे शुरू हो गई है. सबसे तेज और सटीक परिणाम के लिए जुड़े रहें ईटीवी भारत के साथ

झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में 3 जिले की 14 विधानसभा सीटे हैं. झारखंड के राजनीतिक इतिहास में कोल्हान प्रमंडल बेहद खास महत्व रखता है. यहां के कई नेता राज्य और केंद्र में मंत्री, राज्यसभा सांसद और मुख्यमंत्री के पद तक सुशोभित हो चुके हैं. कोल्हान के बिना झारखंड की राजनीति अधूरी सी है, पिछले तीन विधानसभा चुनावों की बात करें तो यहां सिर्फ बीजेपी और जेएमएम की बादशाहत देखने को मिलती है. पिछले चुनाव में यहां 5 सीटें बीजेपी के खाते में गई थी. जबकि जेएमएम ने 7 सीटों पर कब्जा जमाया था. वहीं 1 सीट पर आजसू ने जीत दर्ज की थी.

कोलहान (14) 2005 2009 2014
BJP 5 6 5
AJSU 0 1 1
JMM 6 4 7
RJD 0 0 0
INC 1 1 0
JVM - 1 0
JDU 0 0 0
OTHERS 2 1 1

कोलहान प्रमंडल में नक्सलवाद, बेरोजगारी और पलायन एक बड़ा मुद्दा है. किसानों के कर्ज की समस्या, सरकारी स्कूलों की जर्जर स्थिति, रांची-टाटा एनएच 33 की जर्जर स्थिति, ग्रामीण इलाकों में सड़कों की स्थिति बेहतर न होना, अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा की कमी और खेल के प्रोत्साहन की कमी भी इस क्षेत्र के बड़े मुद्दे हैं.

Last Updated : Dec 23, 2019, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details