जमशेदपुर: एक छत के नीचे जनता को कई सेवा देने वाला 150 साल से भी पुराना डाक विभाग आए दिन अपने ग्राहकों को नई नई सुविधा प्रदान कर रहा है. प्रतिस्पर्धा के दौर में गैर सरकारी संस्थाओं को चुनौती देने वाला डाक विभाग ने पेंशनर को लाइफ सर्टिफिकेट देने के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. प्रधान डाकघर की वरिष्ठ डाकपाल ने बताया कि डाककर्मी पेंशनर के घर जाकर लाइफ सर्टिफिकेट इश्यू करेंगे. इसके लिए सिर्फ 70 रुपये का भुगतान करना होगा.
डाक विभाग की नई पहल नौकरी से रियायर्ड होने के बाद पेंशन का लाभ लेने वाले पेंशनर को हर साल अपनी कंपनी में लाइफ सर्टिफिकेट देना पड़ता है जो उनके जीवित रहने का प्रमाण देता है. इस सर्टिफिकेट को राजपत्रित कर्मचारी के हस्ताक्षर से जारी किया जाता है. यह सुविधा पोस्ट आफिस में निःशुल्क दी जाती है. अब डाक विभाग ने इस सुविधा में बदलाव करते हुए नई पहल की है. जिसके तहत पेंशनर को घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट इश्यू हो जाएगा.
घर बैठे बनवा सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट
प्रधान डाक घर की वरिष्ठ डाकपाल गुड़िया कुमारी ने बताया कि बिष्टुपुर प्रधान डाकघर में हर साल 1 हजार के लगभग पेंशनर अपना लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने आते हैं. जिनमे अधिकतर बुजुर्ग होते है जिन्हें आने में परेशानी होती है. अब ऐसे पेंशनर जो बीमार हैं, जिन्हें चलने फिरने में परेशानी होती है. वे घर बैठे डाक विभाग की www.indiapost.gov.in पर अपना आवेदन डाल सकते है. जिनके आवेदन पर डाककर्मी उनके घर जाकर बायोमैट्रिक्स के जरिये पेंशनर को लाइफ सर्टिफिकेट इश्यु करेंगे.
ये भी पढ़े-हजारीबाग में बन रहा है राष्ट्रीय स्तर का किचन, 1 लाख बच्चों को मिलेगा भोजन
वरिष्ठ डाकपाल ने बताया कि सरकार ने वर्तमान हालात को देखते हुए फरवरी 2021 तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने को कहा है. ऐसे में घर में जाकर लाइफ सर्टिफिकेट इश्यू करने पर पेंशनर को सिर्फ 70 रुपये का भुगतान करना होगा. उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आकर लाइफ सर्टिफिकेट बनाने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.