जमशेदपुर:शहर में एकव्यवसाई की लाइसेंसी रिवाल्वर से अचानक गोली चलने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बिष्टुपुर थाना अंतर्गत शांति हरि टावर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक 35 वर्षीय व्यवसाई जय पारिख की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चल गई. व्यवसाई घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.
स्थानीय लोगों की मदद से व्यवसाई को टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. इस संबंध में बिष्टुपुर थाना पुलिस कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रही है. वहीं, घायल व्यवसाई के परिवारवालों का कहना है कि जय पारिख अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे, अचानक उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चल गई. साथ ही घायल व्यवसाई के बड़े भाई ने किसी अन्य घटना से साफ इंकार किया है.