जमशेदपुर:ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव सतनाम सिंह गंभीर ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय के माध्यम से अमेजन सेल सर्विस और पताल लोक सीरीज के डायरेक्टर अविनाश अरुण और प्रोसित राय को लीगल नोटिस भेजा है.
सतनाम सिंह गंभीर ने बताया कि पाताल लोक वेब सीरीज में एक सीख को बलात्कारी के रूप में दिखाकर सिखों की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. जबकि सीख निस्वार्थ सेवा और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जाने जाते हैं. निर्माताओं ने बिना सोचे समझे इस वेब सीरीज में एक जघन्य कृत्य करते दिखाया है.