झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अमेजन सर्विस और 'पताल लोक' को लीगल नोटिस, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने कहा डिलीट करें सीरीज - पाताल लोक वेब सीरीज के विरोध में ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन

वेब सीरीज पाताल लोक पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. पहले पंडित और हिंदू को गलत दिखाने को लेकर विवाद हुआ और अब सिख समाज ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. जमशेदपुर से ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन राष्ट्रीय महासचिव सतनाम सिंह ने इसको लेकर लीगल नोटिस भेजा है.

Legal notice to Amazon service
अमेजन सर्विस और पताल लोक को लीगल नोटिस

By

Published : May 31, 2020, 3:50 PM IST

जमशेदपुर:ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव सतनाम सिंह गंभीर ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय के माध्यम से अमेजन सेल सर्विस और पताल लोक सीरीज के डायरेक्टर अविनाश अरुण और प्रोसित राय को लीगल नोटिस भेजा है.

देखें पूरी खबर

सतनाम सिंह गंभीर ने बताया कि पाताल लोक वेब सीरीज में एक सीख को बलात्कारी के रूप में दिखाकर सिखों की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. जबकि सीख निस्वार्थ सेवा और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जाने जाते हैं. निर्माताओं ने बिना सोचे समझे इस वेब सीरीज में एक जघन्य कृत्य करते दिखाया है.

ये भी पढ़ें-रांचीः अंडमान से 180 प्रवासी श्रमिकों को किया गया एयरलिफ्ट

उन्होंने कहा कि वेब सीरीज में इस तरह की हरकत से पूरी दुनिया के सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं. सतनाम सिंह गंभीर ने कहा है कि निर्माताओं को कोर्ट नोटिस मिलने के 24 घंटे के अंदर बलात्कार के दृश्य को हटाने के लिए निवेदन किया गया है. नहीं तो हम उन पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details