झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जाम से जूझ रहा जमशेदपुर, जरुरत 1071 ट्रैफिक पुलिस की, काम कर रहे सिर्फ 119 - awareness

जमशेदपुर: लौहनगरी की सड़कों पर आए दिन जाम की समस्या रहती है. सुबह घर से और शाम को ऑफिस से निकलते समय लोगों को जाम का डर रहता है. 15 मिनट की दूरी तय करने में घंटे भर का समय लग जाता है.

जाम में फंसे वाहन.

By

Published : Feb 15, 2019, 2:52 PM IST

सड़क हादसों में लगातार मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. 2018 में 46 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई. ट्रैफिक में कार्यरत जवानों की कमी, वाहन चलाने वाले लोगों में जागरूकता की कमी है के कारण यातायात व्यवस्था खराब रहती है. लौहनगरी में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 1071 जवानों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सिर्फ 119 जवान की तैनाती है. 952 जवानों की कमी है. जवानों की कमी होने के कारण चौक-चौराहों पर जाम लगा रहता है.

  • पदनाम स्वीकृत बलों की संख्या बलों की कमी
  • डीएसपी 01 01
  • इंस्पेक्टर 05 02
  • सब इंस्पेक्टर 24 01
  • सहायक सब इंस्पेक्टर 80 45
  • हवलदार 70 00
  • आरक्षी 772 71
  • शहर में कुल वाहन --653650
  • मोटरसाइकिल--499323
  • बस--769
  • कार--24400
  • शहर में ट्रैफिक थाने जुगसलाई,मानगो, गोलमुरी, बिष्टुपुर
    जाम में फंसे वाहन.

शहर में साल दर साल बढ़े वाहनों की संख्या--

  • वर्ष मोटरसाइकिल कार
  • 2013-14 34520 4990
  • 2014-15 40067 5684
  • 2015-16 49009 5554
  • 2016-17 42293 4953

कहां लगता है सबसे ज्यादा जाम--
मानगो पुल, भुईयाडीह, शीतला मंदिर, एमजीएम हॉस्पिटल, डिमना चौक, मानगो चौक, साकची गोलचक्कर के पास सबसे ज्यादा जाम लगता है. नो इंट्री खुलने के बाद अचानक जाम लग जाता है. डीएसपी ने माना जवानों के संख्याबलों की कमी है. इससे सुविधाओं का अभाव रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details