सड़क हादसों में लगातार मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. 2018 में 46 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई. ट्रैफिक में कार्यरत जवानों की कमी, वाहन चलाने वाले लोगों में जागरूकता की कमी है के कारण यातायात व्यवस्था खराब रहती है. लौहनगरी में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 1071 जवानों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सिर्फ 119 जवान की तैनाती है. 952 जवानों की कमी है. जवानों की कमी होने के कारण चौक-चौराहों पर जाम लगा रहता है.
- पदनाम स्वीकृत बलों की संख्या बलों की कमी
- डीएसपी 01 01
- इंस्पेक्टर 05 02
- सब इंस्पेक्टर 24 01
- सहायक सब इंस्पेक्टर 80 45
- हवलदार 70 00
- आरक्षी 772 71
- शहर में कुल वाहन --653650
- मोटरसाइकिल--499323
- बस--769
- कार--24400
- शहर में ट्रैफिक थाने जुगसलाई,मानगो, गोलमुरी, बिष्टुपुर