झारखंड

jharkhand

By

Published : Feb 27, 2022, 7:43 AM IST

Updated : Feb 27, 2022, 9:48 AM IST

ETV Bharat / city

झारखंड में भाषा विवाद पर बोले कांग्रेस नेता अजय कुमार, कहा- आग लगा रही है बीजेपी

जमशेदपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय कुमार ने भाषा विवाद के लिए बीजेपी को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा है कि बीजेपी को क्षेत्रीय भाषा से मतलब नहीं है केवल वो आग लगाने का काम कर रही है.

Congress leader Ajay Kumar
कांग्रेस नेता अजय कुमार

जमशेदपुर: झारखंड में भाषा विवाद पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने बीजेपी को दोषी बताया है. उन्होंने बीजेपी पर आग में घी डालने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी पूरे मामले में घड़ियाली आंसू बहा रही है.

ये भी पढ़ें- Language Controversy in Jharkhand: उर्दू को हर जिले में मिली मान्यता पर सियासत गर्म, भाजपा ने लगाया तुष्टिकरण का आरोप

क्षेत्रीय भाषा से बीजेपी का लेना देना नहीं है.
जमशेदपुर के पूर्व सांसद कांग्रेस नेता अजय कुमार झारखंड में भाषा विवाद पर खुलकर सामने आए और भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय भाषा से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी 18 साल से झारखंड की जनता को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा बीजेपी के 18 साल के शासन में क्षेत्रीय भाषा का एक भी स्कूल और न ही एक भी शिक्षक की बहाली की है. उन्होंने कहा कि जितने भी क्षेत्रीय भाषाओं को बाहर किया गया है जिसमे भोजपुरी, अंगिका, मैथली आदि शामिल है उन सबकी लिपि हिंदी है. ऐसे में मुख्यमंत्री को हिंदी भाषा को चयन आयोग में शामिल करने की जरूरत है.

देखें वीडियो

अच्छा काम कर रही है हेमंत सरकार
डॉ अजय ने हेमंत सरकार के काम की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार झारखंड में सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए बेहतर काम कर रही है. झारखंड के स्थानीय निवासी को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. उन्होंने पांच राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनाव पर कहा कि मणिपुर गोवा उत्तराखंड में कांग्रेस की जीत होगी. जबकि पंजाब में कांटे की टक्कर है. वहीं यूपी के चुनाव पर कहा कि वहां अखिलेश की सरकार बनेगी.

Last Updated : Feb 27, 2022, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details