जमशेदपुरः शहर के घाघीडीह सेंट्रल जेल के पीछे खाली पड़े सरकारी भूखंड पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे थे. जिसकी सूचना पर जिला प्रशासन कार्रवाई करते हुए भूखंड पर किये गए निर्माण कार्य को बुलडोजर से ध्वस्त करवाया है. मामले में अंचलाधिकारी ने बताया है कि सरकारी नोटिस बोर्ड को उखाड़कर भूखंड पर कब्जा कर बेचा जा रहा था. जिसकी थाना में शिकायत की जाएगी.
सरकारी जमीन पर भू-माफिया का कब्जा, नोटिस बोर्ड को हटाकर किया जा रहा निर्माण कार्य - जमशेदपुर में सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघीडीह सेंटल जेल के पीछे खाली पड़े सरकारी भूखंड पर भू-माफियाओं ने जिला प्रशासन के लगाए गए सरकारी नोटिस बोर्ड को उखाड़कर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. जानकारी मिली की खाली भूखंड को मनमानी कीमत पर बेचा जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें-मछली व्यवसायी से दिनदहाड़े 20 लाख की लूट, कारसवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
जिला के अंचलाधिकारी अनुराग तिवारी ने बताया है कि सरकारी जमीन पर नोटिस बोर्ड लगाया गया था, लेकिन भूमाफिया ने नोटिस बोर्ड उखाड़कर जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था. जिसकी सूचना पर कार्रवाई करते हुए किये गए निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया है. उन्होंने बताया है कि इस मामले की जानकारी थाना को दी जाएगी. सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले को बख्सा नहीं जाएगा. अंचलाधिकारी ने बताया है अगर किसी विभाग को जमीन की जरूरत पड़ेगी तो उन्हें दिया जाएगा. वहीं बस्ती वालों की अपील पर खेल का मैदान बनाने की पहल की जाएगी.