जमशेदपुर: लॉकडाउन के कारण मजदूरों का काम पूरी तरह से बंद हो गया था. इसके कारण इनकी माली हालत काफी खराब हो गई थी. इन्होंने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मिलकर बिहार जाने के लिए बस और पास की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था.
विधायक सरयू राय की पहल पर समस्तीपुर और बलिया के भेजे गए लोग, मास्क और सेनेटाइजर भी दिए
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के प्रयास से रविवार की शाम मानगो के गांधी घाट से दो बसों से 39 मजदूरों को समस्तीपुर और बलिया के लिए रवाना किया गया. इनमें से कुछ लोग जमशेदपुर में रहकर मजदूरी करते थे और कुछ लोग छोटा-मोटा दुकान चलाते थे.
सरयू राय ने प्रशासन से बात कर इनके बिहार के समस्तीपुर और उत्तर प्रदेश के बलिया के लए दो बस और जाने के लिए पास की व्यवस्था कराई थी. भारतीय जन मोर्चा के जिला संयोजक राम नारायण शर्मा के नेतृत्व में उन्हें भोजन के पैकेट, पीने का पानी, मास्क और सेनिटाजर देकर विदा किया गया.
घर वापस जाने को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं. उन्हें विदा करने के लिए भारतीय जन मोर्चा के साकची मंडल के संयोजक धनजी पांडेय, बारीडीह के संयोजक विजय नारायण राघवेन्द्र प्रताप सिंह, हरेराम सिंह, राजीव चैहान, अशोक कुमार, विकास सिंह, काशीनाथ प्रधान आदि उपस्थित रहे.