जमशेदपुर: कोरोना संकट के चलते देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है. इस बीच कई राज्यों में दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. वहीं, झारखंड के घाटशिला से गए करीब 75 मजदूर आंध्र प्रदेश के चित्तूर के सीपीएफ के भारत प्राइवेट लिमिटेड में काम करने गए थे.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मकसद से देशव्यापी लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है. जिसकी वजह से सारे लोग फंसे हुए हैं. जिसके कारण उन्हें खाने-पीने की दिक्कत आने लगी. जिसके बाद मजदूरों ने इसकी जानकारी जिला पार्षद देवयानी मुर्मू के जरिये पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी तक पहुंचाया गया. वहीं, कुणाल षाड़ंगी ने अपने संपर्क सूत्रों और साथियों की मदद से उन सभी मजदूर भाइयों तक राशन पहुंचाया.