जमशेदपुर: किसान कानून की आड़ में विदेशी हस्तक्षेप और भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रोपगेंडा के खिलाफ मुखर होकर देश को डिफेंड करने के मामले में कांग्रेस सरीखी पार्टियां सचिन तेंदुलकर का विरोध कर रही है. इस मामले में शनिवार को झारखंड भाजपा ने भारत रत्न सचिन रमेश तेंदुलकर का खुलकर समर्थन किया है.
कुणाल षाड़ंगी ने की आलोचना
कांग्रेस की केरल ब्रांच के युवा कार्यकर्ताओं ने महान क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर की तस्वीर पर कालिख पोतने के मामले पर झारखंड भाजपा के प्रवक्ता और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के लाइफ मेंबर कुणाल षाड़ंगी ने तीखी आलोचना की है. षाड़ंगी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत विरोधी प्रोपगेंडा के खिलाफ हिंदुस्तान के समर्थन में ट्वीट करना सचिन तेंदुलकर का साहसिक निर्णय था. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता और सम्मान बनाये रखने के लिए जो ट्वीट किया. वह देश हित में लिया गया निर्णय था. सचिन ने अपने निर्णय से साबित कर दिया कि वो महान क्यों हैं और देश विदेश के लोग उन्हें भगवान की तरह आस्था और सम्मान क्यों देते हैं.
सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास
झारखंड भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि रिहाना, ग्रेटा और मिंया खलीफा के कंधे का सहारा लेकर चलने वाली कांग्रेस की केरला ब्रांच ने महज विरोध के लिए विरोध जताकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास किया है. यह काम अत्यंत निंदनीय और कांग्रेस पार्टी की वैचारिक दरिद्रता का ताजा प्रमाण है. कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि लगभग ढाई दशक तक भारतवासियों की अपेक्षाओं का भार अपने कंधों पर ढोने वाले सचिन तेंदुलकर ने हम सबों को अत्यंत चुनौतीपूर्ण समय में भी खुश होने के यादगार अवसर दिए हैं.
ये भी पढ़े-पश्चिम बंगाल में गरजे अर्जुन मुंडा, आदिवासियों से कहा- अपना हक छीनकर लेने का आ गया है समय
झारखंड भाजपा ने सचिन तेंदुलकर के समर्थन में उतरते हुए कांग्रेस को राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में सोचने की नसीहत दी है. षाड़ंगी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अपनी जिम्मेदारियों से भागकर इटली, बैंकॉक में छुट्टियां मनाने वाले राहुल गांधी जैसे नेता के रहते कांग्रेसी कार्यकर्ता अगर रिहाना, ग्रेटा और मिया खलीफा के समर्थन में सचिन का विरोध कर रहे हैं. इस प्रेरणा का स्रोत हम सभी को मालूम होना चाहिए.