जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार के दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोल्हान प्रमंडल के सांसदों और विधायकों से रूबरु हुए. सीएम ने वर्तमान हालात की जानकारी लेते हुए आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग में पूर्वी सिंहभूम जिले के विधायकों ने प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से वापस लाने की मांग करते हुए क्षेत्र में बढ़ने वाली बेरोजगारी से निपटने के लिए मास्टर प्लान बनाने की सलाह दी है.
वीडियो कांफ्रेंसिंग में पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा जेएमएम विधायक समीर मोहंती समेत कई लोग रहे मौजूद. कांफ्रेंस में प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से लाने की मांग की गई है. घाटशिला विधायक ने कहा है कि मजदूरों के वापस लौटने के बाद क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी जिससे निपटने के लिए मास्टर प्लान बनाया जाए. घाटशिला बहरागोड़ा विधायक समीर महंती ने चाकुलिया में बंद पड़े राइस मिल को चालू करने की मांग मुख्यमंत्री से की. उन्होंने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मजदूर काम करेंगे और बेरोजगारी दूर होगी. वहीं, किसानों के धान बिक्री के पैसे की मांग करते हुए, पारा शिक्षकों को पेमेंट देने की बात कही गई.