जमशेदपुर: लौहनगरी में एक ऐसी जगह है जिसके बारे में सुनकर ही लोगों के मन में सिहरन पैदा हो जाती है. लोग वहां से गुजरने से भी डरते हैं. लोगों का दावा है कि वहां भूतों का बसेरा है और हर तीन साल में किसी न किसी की जान चली जाती है.
जमशेदपुर के इस इलाके में है भूतों का बसेरा! लोगों का दावा- ले चुका है कइयों की जान - जमशेदपुर न्यूज
लौहनगरी में एक ऐसी जगह है जिसके बारे में सुनकर ही लोगों के मन में सिहरन पैदा हो जाती है. लोग वहां से गुजरने से भी डरते हैं. लोगों का दावा है कि वहां भूतों का बसेरा है और हर तीन साल में किसी न किसी की जान चली जाती है.
इस इलाके में है भूतों का बसेरा!
जमशेदपुर के इस वीरान जगह पर एक तालाब लोगों के बीच खौफ का सबब बना हुआ है. टेल्को स्थित सीटू तालाब का खौफ इतना है कि शाम ढलते ही इसके पास जाने के ख्याल से भी लोग डर जाते हैं. यहां लोगों के आने-जाने की मनाही के साथ ही व्यक्तिगत इस्तेमाल पर भी रोक है.