झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में किन्नरों से मारपीट, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार - किन्नरों से मारपीट मामले में एसएसपी से न्याय की गुहार

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह में रहने वाले दो किन्नर परिवार पर रविवार को अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया और घर में घुस कर जमकर तोड़फोड़ की. जिससे लेकर किन्नरों ने एसएसपी कार्यलय पहुंच कर गुहार लगाई. किन्नरों ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शहर में अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे.

kinner plead for justice from SSP
किन्नरों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई

By

Published : Sep 1, 2020, 4:39 PM IST

जमशेदपुरः शहर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह में रहने वाले दो किन्नर परिवार पर रविवार को अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया और घर में घुस कर जमकर तोड़फोड़ की. इधर सोमवार को किन्नरों ने एसएसपी कार्यलय पहुंच कर गुहार लगाई. किन्नरों ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शहर में अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे.

किन्नरों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई

ये भी पढ़ें-झारखंड के देवघर से प्रणब दा का था खास रिश्ता, बाबा के दरबार में तीन बार लगाई थी हाजिरी

वहीं, बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में रविवार की रात घर में घुस कर मारपीट करने के आरोप को लेकर सोमवार को किन्नरों ने साकची स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शहर के सिटी एसपी सुभाषचन्द्र जाट से मुलाकात की. इस दौरान किन्नरों ने घर में घुस कर मारपीट करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. इधर किन्नरों के समुदाय ने पूरे घटना का पुरजोर विरोध किया है. किन्नरों ने जमशेदपुर जिला प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा अगर 24 घंटे के भीतर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे शहर में अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे. इधर घटना के मामले में बिस्टुपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया कि किन्नरों के घर में हुई मारपीट की लेकर एक अपराधियों को पकड़ा गया है, दूसरे की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details