जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम में जेवीएम ने कोल्हान युवा महासम्मेलन का आयोजन किया. जहां पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सरकार के खिलाफ जमकर बरसे. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि रघुवर दास जेवीएम को मिटाना चाहते हैं, जबकि बाबूलाल मरांडी झारखंड के लोगों के दिलों में बसते हैं और रघुवर दास दीवारों में दिखाई देते हैं. इसलिए बाबूलाल मरांडी को कोई समाप्त नहीं कर सकता है.
युवा शक्ति झारखंड की तकदीर बदलेगी
जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में जेवीएम के कोल्हान युवा महासम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान मंच पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव जिला अध्यक्ष के अलावा कई बड़े नेता भी मौजूद रहे. सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि युवा शक्ति झारखंड की तकदीर और तस्वीर बदल सकती है. नया झारखंड बनाने के लिए युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत है.
रघुवर दास जेवीएम को मिटाना चाहते हैं
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी. सीएम रघुवर दास जेवीएम को मिटाना चाहते हैं. जबकि रघुवर दास दीवारों पर दिखाई देते हैं और बाबूलाल मरांडी झारखंड के लोगों के दिलों में रहते हैं, उन्हें कोई समाप्त नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें-लोजपा की जन हुंकार रैली, चिराग पासवान ने कहा- झारखंड में 6 सीटों पर लोजपा लड़ेगी चुनाव
सरकार को खून चूसने की आदत लग गई है
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार आम जनता को सुनहरे सपने दिखाकर आए दिन ठगने का काम कर रही है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए यातायात के नए नियमों को 3 महीने के लिए रोक दिया गया है, पार्टी को डर हो गया था कि कहीं जनता उन्हें वोट न दे. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि जिसको एक बार खून का स्वाद मिला जाए तो वह उसकी आदत बन जाती है, बीजेपी की भी यही स्थिति है. जनता से पैसे चूसने का काम कर रही है, लेकिन जनता सबक जरुर सिखाएगी. आज समय आ गया है सरकार को उखाड़ फेंकना है और हमे अपनी सरकार बनानी है.