झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेवीएम ने सीएम के OSD के भाई पर गालीगलौज का लगाया आरोप, कहा- होनी चाहिए कार्रवाई - जेवीएम की टिकट से अभय सिंह प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा हॉट केक बन गया है. जेवीएम प्रत्याशी ने सीएम के ओएसडी के भाई पर चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं से अभद्र व्यवहार और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है.

JVM candidate Abhay Singh made PC
सीएम के ओएसडी के भाई पर आरोप

By

Published : Nov 28, 2019, 7:48 PM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से जेवीएम की टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अभय सिंह ने मुख्यमंत्री के ओएसडी के भाई पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जेवीएम के प्रत्याशी का कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान ओएसडी के भाई ने महिलाओं से अभद्र व्यवहार और गुंडागर्दी की थी. जिसे लेकर मामले में कर्रवाई की मांग की है.

देखें पूरी खबर

झारखंड में होने वाला विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा हॉट केक बन गया है. क्षेत्र के स्थानीय विधायक झारखंड के मुख्यमंत्री के खिलाफ जीवीएम कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय चुनावी मैदान में है.

जेवीएम के प्रत्याशी अभय सिंह ने साकची काशीडीह स्थित पार्टी कार्यालय में पीसी के दौरान बताया कि 27 नवंबर की शाम सिदगोड़ा क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान मित्र मंडल के पास चुनावी प्रचार-प्रसार कर रहे थे. इसी दौरान भाजपा समर्थक वहां पहुंचे और जेवीएम की महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी कर गाली-गलौज करने लगे और वहां से जाने की बात कहकर धमकी भी देने लगे. उनका कहना है कि भाजपा कहीं ना कहीं हताश हो रहे हैं और निशाने पर जेवीएम को रखा है.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- झारखंड में भी महाराष्ट्र जैसा हाल, देश का बदल रहा मूड

प्रत्याशी अभय सिंह ने पीसी के दौरान घटनास्थल का एक वीडियो जारी किया और कहा है कि इस वीडियो में सारी सच्चाई साफ नजर आ रही है. उन्होंने इस मामले में चुनाव आयोग को पत्र लिखने की बात कहते हुए कहा है कि इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details