झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: बिना मास्क पाये जाने पर JNC ने दी कार्रवाई की चेतावनी, लोगों से की वैक्सीन लगाने की अपील

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को फैलने और उसके रोकथाम के लिए जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया. इसके लिए सरकार की ओर से जारी नए दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन कराना आवश्यक है.

JNC warns of action if found without mask in jamshedpur
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र

By

Published : Apr 10, 2021, 3:06 AM IST

जमशेदपुर: शुक्रवार को साकची शहीद चौक के पास जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की ओर से कोरोना वायरस से बचाव और को-वैक्सीन अवश्य लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही लगभग 300 से अधिक लोगों के बीच निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया. ऐसे लोगों को दोबारा बिना मास्क के सड़कों पर पाये जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी.

यह भी पढ़ेंःबेकाबू हो रहे कोरोना पर लगाम कसेंगे झारखंड के सीनियर IAS अफसर, जिलावार जिम्मेवारी फिक्स

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को फैलने और उसके रोकथाम के लिए जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया. इसके लिए सरकार की ओर से जारी नए दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन कराना आवश्यक है.

डरने की नहीं सावधानी बरतने की जरूरत

मौके पर जेएनएसी के ब्रांड एम्बेसडर पप्पू सरदार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से डरने की नहीं सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर आई है. ऐसे में अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घर से बाहर निकलने के दौरान अपना मास्क जरूर पहनकर चलें. साथ ही समय-समय पर हाथों को साफ करें एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details