चंदनकियारी: प्रखंड परिसर में जेएमएम ने एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां झारखंड के पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने वर्तमान सरकार को घरते हुए कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत एवं नीति में खोट है. जिससे लोग परेशान हैं. अब यह सरकार चंद दिनों की मेहमान बनकर रह गई है.
मथुरा महतो ने कहा कि झारखंड विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है. युवा रोजगार के तलाश में दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं. किसान धान, खाद और बीज समय पर नहीं मिलने से हताशा हैं. चौबीसों घंटे बिजली देने का वादा करने वाले मौन हैं. महतो ने कहा कि सीएनटी एक्ट को हेमंत सोरेन ने प्रभावी ढंग से लागू किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने सीएनटी एसपीटी एक्ट से छेड़छाड़ कर आदिवासी मूलवासी की जमीन छीनकर रही है और आरोप दूसरों पर जड़ रही है.
सरकार की नाकामी को घर-घर पहुंचाए कार्यकर्ता
मौके पर उपस्थित झामुमो के केंद्रीय महासचिव संतोष रजवार ने कहा कि वर्तमान विधायक सह मंत्री के अलावा पदाधिकारी बेलगाम हो गए हैं. फरियादी से अमानवीय व्यवहार कर पूरे चंदनकियारी को शर्मसार कर दिया है. चंदनकियारी में पानी, बिजली समेत मूलभूत सुविधाओं से जनता वंचित हैं.