जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नेता प्रतिपक्ष जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर नियमों का उल्लंघन कर अवैध तरीके से जमीन खरीदने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर राजनीति बयानबाजी शुरू हो गई है. इस मामले को लेकर जेएमएम के जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन तीखी ने कहा कि खाली बयानबाजी से काम नहीं चलेगा.
हेमंत पर CM के आरोप को लेकर 'लाल' हुआ JMM, कहा- खाली बयानबाजी से नहीं होती राजनीति - मुख्यमंत्री रघुवर दास
जमशेदपुर में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर नियमों का उल्लंघन कर जमीन खरीदने का आरोप लगाया था. जिससे जेएमएम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है कहा कि गलत है तो करें कार्रवाई.
जेएमएम के जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि इस तरह के बयान से झारखंड मुक्ति मोर्चा घबराने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को लगता है कि कोई गलत कर रहा है तो जांच करें और कार्रवाई करें. रामदास ने कहा कि सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए बयान दिया जा रहा है, तो जेएमएम इसका पुरजोर विरोध करेगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा इस तरह का बयान अगर मुख्यमंत्री वापस नहीं लेते है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा इस बयान को लेकर सड़क पर उतर कर जोरदार अंदोलन करेगी.
वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमूचू ने इस बयान को हास्यापद करार दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से राजनीति नहीं होती हैं, उन्होंने कहा कि अगर सही में हेमत सोरेन दोषी हैं तो सीएम कार्रवाई क्यों नही कर रहे हैं.