जमशेदपुर: बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर झामुमो की ओर से झाड़ग्राम के जोधा मैदान में सभा की गई. इसके बाद ममता बनर्जी की ओर से दिए गए बयान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आपत्ति जताई है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने बताया कि अगर रावण का वध करना है तो ममता बनर्जी को तीर धनुष का सहारा लेना पड़ेगा. जेएमएम बंगाल में 35 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय महासचिव, जेएमएम बंगाल में चुनावी सरगर्मी तेजबंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. ममता बनर्जी की मां, माटी मानुष वाली पार्टी तृणमूल के खिलाफ एक तरफ जहां भाजपा ने शंखनाद कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ झामुमो ने बंगाल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मेहनत करना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों बंगाल के झाड़ग्राम सर्कस मैदान में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चुनावी सभा हुई थी, जिसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभा पर आपत्ति जाहिर की थी, जिस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना पक्ष रखा है.
ये भी पढ़ें-आसमान ने ओढ़ी कोहरे की चादर, तापमान में आई गिरावट
चुनाव लड़ना संवैधानिक अधिकार
जमशेदपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी झारखंड में पूर्व में कई बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ चुकी है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. चुनाव लड़ने पर जेएमएम ने कभी भी विरोध नहीं जताया है, क्योंकि चुनाव लड़ना संवैधानिक अधिकार है. ऐसे में ममता बनर्जी को आज बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा विरोधी शक्तियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ना होगा. भाजपा को जेएमएम ही रोक सकता है.
जेएमएम बंगाल में 35 सीटों पर सशक्त
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में झामुमो भाजपा को शिकस्त देने में कामयाब रहा है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रावण का वध करने के लिए ममता को तीर-धनुष का सहारा लेना होगा. ममता बनर्जी को जेएमएम से टिप्स लेने की जरूरत है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव ने बताया कि जेएमएम बंगाल में 35 सीटों पर सशक्त है, जहां से पार्टी चुनाव लड़ेगी आगे और भी सीटें बढ़ेंगी. वहीं, 26 जनवरी के दिन दिल्ली में आंदोलनकारियों की ओर से उपद्रव मचाने के मामले में उन्होंने कहा कि भाजपा के अमित शाह ने किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रची थी, उपद्रव के लिए भाजपा जिम्मेदार है.