जमशेदपुर: बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इसको झारखंड मुक्ति मोर्चा ने काफी गंभीरता से लिया है. जमशेदपुर के बदले राजनीतिक हालात पर नजर रखने के लिए देर रात झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश भी दिए.
इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि एक साफ-सुथरी स्वच्छ छवि वाले नेता सरयू राय को टिकट नहीं देना बीजेपी की दोहरी नीति को दर्शाता है. जो नेता भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा बोलते आ रहे हैं पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है. जिस नेता पर कई आरोप लगे हैं पार्टी उन्हें टिकट देकर सम्मान देती है और उनकी रैली में मुख्यमंत्री रघुवर दास शरीक होते हैं. यह भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र है.