झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सरयू राय को टिकट नहीं देना बीजेपी की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है: सुप्रियो भट्टाचार्य - assembly elections 2019

बीजेपी के कद्दावर नेता रहे सरयू राय को बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं बनाया. इससे नाराज सरयू राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं, जेएमएम ने कहा कि सरयू राय को टिकट नहीं देना बीजेपी की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है.

सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय महासचिव, जेएमएम

By

Published : Nov 18, 2019, 1:10 PM IST

जमशेदपुर: बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इसको झारखंड मुक्ति मोर्चा ने काफी गंभीरता से लिया है. जमशेदपुर के बदले राजनीतिक हालात पर नजर रखने के लिए देर रात झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश भी दिए.

वीडियो में देखें पूरी खबर

इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि एक साफ-सुथरी स्वच्छ छवि वाले नेता सरयू राय को टिकट नहीं देना बीजेपी की दोहरी नीति को दर्शाता है. जो नेता भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा बोलते आ रहे हैं पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है. जिस नेता पर कई आरोप लगे हैं पार्टी उन्हें टिकट देकर सम्मान देती है और उनकी रैली में मुख्यमंत्री रघुवर दास शरीक होते हैं. यह भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र है.

ये भी पढ़ें-AJSU सुप्रीमो ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- सिल्ली में भी उतारे प्रत्याशी

उन्होंने कहा कि सरयू राय जमशेदपुर पूर्व से मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने काफी गंभीरता पूर्वक लिया है और पार्टी ने उन्हें समर्थन देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अन्य विपक्षी दलों से भी बात कर रहे हैं कि वो निस्वार्थ भावना से सरयू राय का साथ दे. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जनता जान चुकी है कि यह सरकार ठगों की सरकार है और चुनाव परिणाम में देखने को मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि कोल्हान में 14 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details