जमशेदपुर: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के 15 मार्च को रांची में होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने संपर्क अभियान शुरू कर दिया है. उसी क्रम में रविवार को अध्यक्ष पद के दावेदार बृजेश सिंह के गुट के लोग जमशेदपुर पहुंचे और साकची थाना के पीसीआर में स्थित झारखंड पुलिस एसोसिएशन के कार्यालय में अपने पुलिस साथियों के साथ बैठक की.
बैठक के बाद अध्यक्ष पद के दावेदार बृजेश सिह ने अपने गुट के साथियों के साथ भरोसा दिलाया कि जीत के बाद पुलिस कर्मियों की पुरानी मांग को पूरा करने के लिए सरकार के पास दबाब बनाया जाएगा.