जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र में एक कंपनी के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच डकैतों को पुलिस गिरफ्तार किया है. इस मामले में ग्रामीण एसपी ने बताया कि सभी डकैत पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं. इनके पास से डकैती का सामान भी बरामद कर लिया गया है.
जमशेदपुर के गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में हुई डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 5 डकैतों को झारखंड पुलिस ने बंगाल के मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया है. इनके पास से एलुमिनियम के तार समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. 8 फरवरी 2022 को गालूडीह थाना क्षेत्र के एनएच 18 स्थित स्टेप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के गार्ड और स्टोरकीपर को सात डकैतों ने बंधक बनाकर डकैती की थी. डकैता पूरा सामान एक बड़े वाहन में लेकर फरार हो गए थे.
नाथू सिंह मीणा, ग्रामीण एसपी ये भी पढ़ें:जमशेदपुर एयपोर्ट पर ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा, कोई हताहत नहीं
इस मामले में ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में टीम अनुशंधान करते हुए सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में छापामारी की गई और 5 डकैतों को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि गालूडीह स्थित स्टेप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में झाखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का सामान था. बंगाल के रहने वाले डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया था. इनमें से पांच डकैत जिनमे तारिकूल शेख, सारिकुल शेख, सद्दाम हुसैन, मासूम मंडल और गयासुद्दीन शेख को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रकिया चल रही है. जबकि अन्य डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार डकैतों की निशानदेही पर 550 किलो एल्युमिनियम के तार सहित अन्य सामान बरामद कर लिए गए हैं. इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि सभी अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.