झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वकील की हत्या पर हाई कोर्ट गंभीर, राज्य सरकार के महाधिवक्ता से पूछा जांच की मौजूदा स्थिति - वकील हत्या पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

जमशेदपुर में अधिवक्ता प्रकाश यादव की चाकू मारकर की गई. हत्या के मामले में झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने चिंता जताई है. हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन से मामले में अद्यतन जानकारी देने को कहा है.

Jharkhand HC sought information about murder case of advocate
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Jul 24, 2020, 2:06 PM IST

रांची: जमशेदपुर में अधिवक्ता प्रकाश यादव की चाकू मारकर की गई नृशंस हत्या के मामले में झारखंड हाई कोर्ट चिंता जाहिर की है. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने एक मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन से जानकारी ली. उन्होंने पूछा कि अधिवक्ता की हत्या की जांच की क्या स्थिति है और इसमें सरकार की ओर से क्या कुछ किया जा रहा है. हाई कोर्ट ने इसकी अद्यतन जानकारी देने को कहा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत, झारखंड में मौत का आंकड़ा पहुंचा 67

सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत को जानकारी देते हुए कहा कि वकील की जो हत्या हुई है, उस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच बहुत ही तेजी से चल रही है, शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा. अदालत ने राज्य सरकार के जवाब पर अपनी संतुष्टि जाहिर करते हुए उन्हें विस्तृत जानकारी देने को कहा है.

बता दें कि जमशेदपुर में अधिवक्ता प्रकाश यादव की कुछ अपराधियों ने चाकू से गोदकर नृशंस हत्या की है. मामले की रिपोर्ट स्थानीय समाचार पत्र में आने पर अदालत ने महाधिवक्ता से मामले की जानकारी मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details