जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण के वायरस को रोकने के लिए झारखंड सरकार के आपदा विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को 200 करोड़ की राशि सौंपी है. इस विकट परिस्थिति में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी सामानों को खरीद सके.
जमशेदपुर में स्वास्थ्य और आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इसके अलावा आपदा प्रबंधन व्यापक तैयारी कर रही है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि झारखंड एक ऐसा राज्य है, जिसकी धरती भूरतनगर्भा धरती है. इसके कारण यहां पर बहुत मिनरल है. यही नहीं झारखंड जंगलों के अलावे पहाड़ों से घिरा हुआ है. ऊंचे-ऊंचे पहाड़ होने के कारण बादल हमारे बहुत करीब है. इस कारण झारखंड में लाइटनिंग की काफी संभावना बनी रहती है और इस लाइटनिंग से कई लोग हर साल अकाल मौत का शिकार हो जाते हैं. इसके अलावे कई प्राकृतिक आपदा के भी शिकार होते हैं. इन्हें बचाने का काम सरकार का है. उसी को लेकर आपदा विभाग कई कार्य कर रही है.