जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में झारखंड दलित मजदूर यूनियन और टाटा स्टील दलित निबंधन कर्मचारी पुत्र संघ ने बैठक किया. इस दौरान दलित मजदूरों के अधिकार की लड़ाई के लिए बनाई गई रणनीति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चरणबध्द तरीके से आंदोलन किया जाएगा.
झारखंड दलित मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां ने बताया कि टाटा स्टील कंपनी के अलावा शहर में स्थापित जितनी भी कंपनियां है उसमें कार्यरत दलित, साफ सफाई मजदूरों के अधिकार के लिए चरणबध्द तरीके से आंदोलन किया जाएगा. जिसके तहत दलित, साफ सफाई मजदूरों को स्थायी नियोजन करना प्रमुख मांग है.