जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे एक पार्टी दूसरे पार्टी पर हमलावर हो रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में अबकी बार रघुवर सरकार तड़ीपार का नारा बुलंद किया जाएगा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह मैं नहीं कह रहा हूं गांव-गांव के लोग कह रहे हैं. रविवार को प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद रामेश्वर उरांव पहली बार जमशेदपुर पधारे थे. इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक भी की. बैठक से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड का विधानसभा चुनाव गठबंधन के तहत ही कांग्रेस लड़ेगी. इसके लिए पार्टी के द्वारा उन सभी दलों से बातचीत की जा रही हैं जो लोकसभा चुनाव में साथ थे.
कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे डॉ. अजय
विधानसभा चुनाव में नेता कौन होगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन समय आने पर बता दिया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डॉ. अजय कुमार कांग्रेस में हैं और वे पार्टी के समर्थन में स्टार प्रचारक के रूप में चुनाव में काम करेंगे. कांग्रेस के अंदरूनी कलह के बारे में पूछे जाने पर बोले की खीरा अंदर से कई भागों में बटा हुआ होता है, लेकिन जहां से भी खाइए स्वाद एक जैसा ही होता है. इसी तरह कांग्रेस अंदर से एक है.