जमशेदपुरः झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान राज्य की ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और जरूरी पहल करने की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा चुकी है. राज्य में हत्या, बलात्कार, लूट, उत्पीड़न की घटनाएं आम हो चुकी हैं. दिन दहाड़े बैंक लूटे जा रहे हैं और पुलिस कार्रवाई के बदले हाथ पर हाथ रख बैठी है.
यह भी पढ़ेंःबीजेपी नेता कुणाल षाड़ंगी ने राजनीतिक दलों से की अपील, कहा- एकजुट होकर काम करने का समय
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस प्रशासन सरकार में बैठे लोगों के करीबी और भ्रष्टाचार में लिप्त सहयोगियों को एके 47 राइफलधारी अंगरक्षक मुहैया करवाने में व्यस्त है. दुमका की बेटी अंकिता को जलाकर मार देने वाले कांड में डीएसपी नूर मुस्तफा ने एफआईआर में बच्ची की उम्र गलत दर्ज करवाया. लेकिन राज्य सरकार ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है. राज्य में पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग एक अलग उद्योग बन चुका है.
कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि राज्य के लगभग सभी बड़े शहर ड्रग्स की गिरफ्त में हैं. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती थानों में धड़ल्ले से कोयला, बालू और मवेशियों की तस्करी हो रही है और थानेदारों की रेट बंधी हुई है. नीचे से ऊपर तक सबका हिस्सा तय है. इसलिए सरकार जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. राज्य को तुष्टिकरण की आग में झोंककर पूरी सरकार कुर्सी बचाने में जुटी है.
कुणाल षाड़ंगी ने गुह मंत्री को जेल को लेकर बनाये गए नियम का राज्य में सही ढंग से क्रियान्वित नहीं होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र में आपदा प्रबंधन विभाग गृह विभाग का अंग है. झारखंड में अब तक आपदा प्रबंधन विभाग का प्रखंड स्तर तक कैडर निर्माण नहीं हो पाया है. इससे आपदा की स्थिति में समन्वय स्थापित करने में परेशानी हो रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वस्त किया कि इन सभी विषयों पर जल्द समीक्षा कर आवश्यक पहल करेंगे.