जमशेदपुर: जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को एक महिला की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. मामले में परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि गहनों की चोरी कर महिला को चोर अक्सर बेचा करता था. जिसकी सूचना महिला ने पुलिस को दी है.
महिला की निशानदेही पर गहना चोर गिरफ्तार, कई को लगा चुका है चूना - महिला ने गहना चोर का खोला राज
जमशेदपुर के गोविंदपुर में पिछले दिनों चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था और चोरी के सामान को एक महिला के हाथों बेचा था. जिसकी जानकारी के बाद महिला ने पुलिस को पूरे मामले के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर यशोदा नगर में 5-6 अगस्त की रात एक घर में चोरी की घटना घटी थी. मामले में महिला ने खुलासा किया कि चोर ने उसे कुछ सौ रुपये में सामान बेचा था. जिसकी खबर के बाद मंगल गोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. क्षेत्र में रहने वाली एक स्थानीय महिला की मदद से पुलिस ने मंगल गोप की गिरफ्तारी की है और चोरी का सामान बरामद किया है.
मामले में जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि मंगल गोप क्षेत्र में एक घर में घुस कर महिला का पर्स चोरी कर फरार हो गया था. मामले में पीड़ित परिवार ने मामला दर्ज करवाया है. महिला के पर्स में सोने का जेवर एटीएम क्रेडिट डेबिट कार्ड के अलावा कई डॉक्यूमेंट और 18 हजार नगद थे.