जमशेदपुर:रविवार को देश भर में जनता कर्फ्यू था. लौह नगरी जमशेदपुर में भी इसका असर देखा गया. इसके कारण शहर में कोई बस नहीं चली, जिससे कारण देश के दूसरे राज्यों से आए काफी संख्या में लोगों को रात सड़कों पर बितानी पड़ी.
वहीं रविवार की रात झारखंड सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा की बाद से ही आज भी कोई बस नहीं चली. ऐसे में घर जाने के लिए कोई व्यवस्था न मिलने से सोमवार की सुबह इन लोगों ने मानगो पुल जाम कर दिया. जाम रहने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. इसके बाद जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.
गौैर हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आहावान किया था. इस दौरान रेलवे ने भी सभी ट्रेनों को इस दिन रद्द करने का फैसला लिया था. उसी क्रम में देश के विभिन्न भागों से करीब 1,000 से ज्यादा लोग जमशेदपुर पहुंचे, लेकिन बस न मिलने के कारण कोई गंतव्य तक नहीं जा पा रहे हैं.