झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर की जानकी को जयपुर में मिला खिताब, टाटानगर पहुंचने पर भव्य स्वागत - Miss and Mrs. India Top Model Competition

जमशेदपुर की दो बेटियों ने जयपुर जाकर झारखंड का मान बढ़ाया है. एक निजी कंपनी के टॉप मॉडल प्रतियोगिता में जानकी मुखी को ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया और ममता सिंह को मिसेज पॉपुलर का खिताब मिला है.

Janki Mukhi
जानकी मुखी

By

Published : Feb 6, 2020, 2:32 PM IST

जमशेदपुरःजयपुर में आयोजित मिस एंड मिसेज इंडिया टॉप मॉडल प्रतियोगिता में कदमा की रहने वाली जानकी मुखी को ब्रांड एंबेस्डर और बॉडी की रहने वाली ममता सिंह को मिसेज पॉपुलर खिताब मिला है. इस प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात की एक निजी कंपनी ने किया था.

देखें पूरी खबर

जानकी मुखी को साल 2017 की मिसेज अर्थ इंटरनेशनल रह चुकी सिंगापुर की अनु एलेक्स ने क्राउन पहनाया. प्रतियोगिता में खिताब जीतने के बाद जानकी मुखी और ममता सिंह बुधवार रात रेल मार्ग से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया.

परिजनों को गर्व

जानकी मुखी को ब्रांड एंबेस्डर बनाए जाने पर उनके पति वैकुंठ मुखी काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा है कि महिलाओं में काफी हुनर होता है, उन्हें सपोर्ट करने की जरूरत है ताकि वे अपनी पहचान बना सकें.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर के इस गांव में प्लास्टिक पर भारी बांस की कारीगरी, मशीन की तरह चलती है उंगलियां

जानकी अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा

प्रतियोगिता के झारखंड कोऑर्डिनेटर अर्शी ने बताया कि झारखंड की महिलाओं में काफी टैलेंट है. जानकी ने अपने पारिवारिक के समर्थन से आत्मविश्वास के साथ खुद की पहचान बनाई है, जो अन्य महिलाओं के लिए एक सीख है.

बदले वक्त में महिलाएं खुद को बदलें

जानकी मुखी ने कहा कि वो जिस समाज से संबंध रखती हैं, वहां कई बंदिशें हैं. लेकिन बदलते वक्त के साथ महिलाओं को खुद को बदलना होगा. उन्होंने खुशी जताई कि उन्हें परिवार वालों का पूरा समर्थन मिला.

50 से अधिक महिलाओं का किया गया था चयन

गुजरात की एक निजी कंपनी ने मिस एंड मिसेज इंडिया टॉप मॉडल कंपटीशन के लिए पूरे देश से 50 से अधिक महिलाओं का चयन किया गया था. जिसके बाद करनाल, अमृतसर, दिल्ली, जोधपुर, जयपुर, चेन्नई, मुंबई के अलावा अरुणाचल और झारखंड से महिलाओं ने भाग लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details