झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

न्यूजीलैंड मस्जिद गोलीबारी में जमशेदपुर का युवक घायल, हाथ में लगी गोली - न्यूजीलैंड मस्जिद में जमशेदपुर का युवक घायल

शमीम के परिजनों ने बताया कि न्यूजीलैंड की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान गोली चलने की आवाज आई. इस दौरान शमीम ने देखा कि एक शख्स हाथ में बंदूक लिए अंधाधुंध लोगों पर फायरिंग किए जा रहा है. इस दौरान वह मस्जिद के अंदर शीशे के दरवाजे को तोड़कर बाहर निकल गया. इसके बाद उसने अपनी बीवी रानू को फोन कर कहा कि श्यान को यहां मत भेजना, लेकिन तबतक वह मस्जिद के लिए निकल गया था. मस्जिद पहुंचने पर गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर श्यान वापस घर की ओर निकल पड़ा. शमीम अपनी पत्नी रानू से बात कर ही रहा था कि उसके हाथ में गोली लग गई.

वीडियो में देखें पूरी खबर

By

Published : Mar 16, 2019, 7:52 PM IST

जमशेदपुर: न्यूजीलैंड की मस्जिद पर हुए आतंकवादी हमले में लौहनगरी के मानगो निवासी शमीम भी घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि शमीम को हाथ में गोली लगी है. इस आत्मघाती हमले में 49 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस हमले में घायल शमीम के परिजनों ने वहां हाल बताया.

शमीम के परिजनों ने बताया कि न्यूजीलैंड की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान गोली चलने की आवाज आई. इस दौरान शमीम ने देखा कि एक शख्स हाथ में बंदूक लिए अंधाधुंध लोगों पर फायरिंग किए जा रहा है. इस दौरान वह मस्जिद के अंदर शीशे के दरवाजे को तोड़कर बाहर निकल गया. इसके बाद उसने अपनी बीवी रानू को फोन कर कहा कि श्यान को यहां मत भेजना, लेकिन तबतक वह मस्जिद के लिए निकल गया था. मस्जिद पहुंचने पर गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर श्यान वापस घर की ओर निकल पड़ा.

वीडियो में देखें पूरी खबर

शमीम अपनी पत्नी रानू से बात कर ही रहा था कि उसके हाथ में गोली लग गई. शमीम के ससुरालवालों के मुताबिक उनकी बेटी भी साथ नमाज पढ़ने जाती है, लेकिन बीमार होने की वजह से उस दिन मस्जिद नहीं गई थी. गौरतलब है कि घायल शमीम का एक ऑपरेशन हो चुका है और दूसरा ऑपरेशन रविवार को होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details