झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ईटीवी भारत पर बोले जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह, मूलभूत सुविधाओं में सुधार पहली प्राथमिकता

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर दूसरे चरम में 7 दिसंबर को मतदान होना है. इसको लेकर बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत पर अपने चुनावी मुद्दे साझा किए. उन्होंने कहा कि त्र में पानी, बिजली, स्वास्थ्य और ट्राफिक की समस्या को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

Jamshedpur west assembly seat bjp candidate devendra singh interview on etv bharat
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह

By

Published : Dec 1, 2019, 10:24 AM IST

जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले देवेंद्र सिंह ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. ईटीवी से देवेंद्र सिंह ने कहा है कि मोदी हमारे आइकॉन हैं. उनका जमशेदपुर आना हमारा सौभाग्य है. चुनाव की गति समुद्र की तरह उछाल मारेगी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

ईटीवी से बातचीत के दौरान देवेंद्र सिंह ने कहा कि वो अब तक चुनाव लड़ाने का काम करते रहे. हालांकि अब वो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की फौज पर उन्हें पूरा भरोसा है. वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें-सरयू राय ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर किया एक और प्रहार, मुख्यमंत्री के साले खेमलाल साहू पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता बीजेपी में आना चाहते थे और अपनी नैया पार लगाना चाहते थे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. पेशे से वकील देवेंद्र सिंह का दावा है कि उनकी जीत सुनिश्चित है. जीत के बाद क्षेत्र में पानी, बिजली, स्वास्थ्य और ट्राफिक की समस्या को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details