जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले के 2016 में बहाल हुए सभी शिक्षक झारखंड हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय ले चुके हैं. हालांकि इससे पहले यहां के शिक्षक राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.
शिक्षकों ने की बैठक
इसे लेकर बुधवार की देर शाम पूर्वी सिंहभूम जिले के इससे प्रभावित होने वाले शिक्षकों ने साकची के आम बगान में बैठक की. हाई कोर्ट ने नियोजन नीति को रद्द कर दिया है. इससे लगभग आठ हजार शिक्षक प्रभावित होंगे. जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले में करीब 377 शिक्षक शामिल हैं.