जमशेदपुर: एक तरफ पूरा देश वैश्विक महामारी का दंश झेल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ जिला प्रशासन और पुलिस के लिए वर्तमान हालात में काम करना एक चुनौती बन गया है. राज्य सरकार द्वारा कई सेवाओं में छूट दिए जाने के बाद बाजार और सड़कों पर भीड़ उमड़ने लगी है. जिला एसएसपी ने बताया है कि वर्तमान हालात में कई पुलिसकर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद काम करना चुनौती है. रेड करने के दौरान वहां के हालात को देखते हुए रेड किया जा रहा है.
वर्तमान हालात में पुलिस के लिए काम करना चुनौतीपूर्ण: एसएसपी
जमशेदपुर एसएसपी एम तमिलवानन ने कहा कि कोरोना के बाद से पुलिस के लिए काम करना चुनौतीपूर्ण हो गया है. इधर, पुलिस के संक्रमित निकलने पर हालात और मुश्किल हो रहे हैं.
जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ राज्य सरकार द्वारा कई सेवाओं में छूट दिए जाने के बाद बाजारों में सड़कों पर भीड़ देखने को मिल रही है. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एम तमिलवानन ने बताया है कि अभी भी पुलिस के लिए काम करना बड़ा चैलेंज है. जिला में 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. कई आइसोलेशन में हैं. उन्होंने बताया कि जो पुलिसकर्मी नेगेटिव हुए हैं, उन्हें पूरी तरह काम करने में अभी वक्त लगेगा. ऐसे में रेड करने के दौरान वहां की हालात को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरतते हुए रेड कर रही है, जो निश्चित रूप से काफी चुनौती भरा काम है, लेकिन जनता की सेवा के लिए पुलिस चुनौती का सामना करते हुए सदैव तत्पर रहेगी.