झारखंड

jharkhand

By

Published : Apr 29, 2020, 10:14 AM IST

ETV Bharat / city

जमशेदपुर एसएसपी ने की ईटीवी भारत से खास बाचतीच, कहा- कोरोना ने पूरे सिस्टम को चेंज कर दिया

जमशेदपुर एसएसपी अनूप बिरथरे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस में लगी ड्यूटी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना ने पुलिसिंग को चेंज कर दिया है.

Jamshedpur SSP got special talk from ETV BHARAT
एसएसपी अनूप बिरथरे

जमशेदपुर: कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान कोरोना की चेन को ब्रेक करने की कवायद में पुलिस प्रशासन को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. एक बड़ी जिम्मेदारी के तहत पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं. कोरोना कितनी बड़ी चुनौती है. इससे कैसे निपटेंगे. इन सभी सवालों पर जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे से ईटीवी भारत की खास बातचीत की.

एसएसपी अनूप बिरथरे का बयान

कोविड-19 का लॉकडाउन जमशेदपुर पुलिस के लिए कितनी बड़ी चुनौती है. इस मुद्दे पर जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे ने ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बातचीत के दौरान कहा है कि कोविड-19 ने पुलिसिंग के पूरे तरीके को बदल दिया है. 22 मार्च से पुलिस 24 घंटे सड़क पर तत्परता से ड्यूटी पर तैनात है. लॉकडाउन को लेकर शहर में 25 चेकनाका बनाए गए हैं.

ये भी पढे़ं:महाराष्ट्र से झारखंड आ रहा था मजदूर, छत्तीसगढ़ में पाया गया कोरोना पॉजिटिव

ओडिशा-बांगाल के बॉर्डर पर 11 चेक पोस्ट है, जहां प्रत्येक वाहन को चेक कर प्रवेश करने दिया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर जिले में 36 पुलिस थाना में सामुदायिक रसोई बनाया गया है, जहां प्रत्येक दिन 6500 गरीब असहाय मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को बल पूर्वक नहीं हाथ जोड़कर समझाया जा रहा है. नियम का पालन करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details