जमशेदपुर: कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान कोरोना की चेन को ब्रेक करने की कवायद में पुलिस प्रशासन को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. एक बड़ी जिम्मेदारी के तहत पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं. कोरोना कितनी बड़ी चुनौती है. इससे कैसे निपटेंगे. इन सभी सवालों पर जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे से ईटीवी भारत की खास बातचीत की.
कोविड-19 का लॉकडाउन जमशेदपुर पुलिस के लिए कितनी बड़ी चुनौती है. इस मुद्दे पर जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे ने ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बातचीत के दौरान कहा है कि कोविड-19 ने पुलिसिंग के पूरे तरीके को बदल दिया है. 22 मार्च से पुलिस 24 घंटे सड़क पर तत्परता से ड्यूटी पर तैनात है. लॉकडाउन को लेकर शहर में 25 चेकनाका बनाए गए हैं.