जमशेदपुर: सर्द के मौसम में प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर झारखंड के रमणीक जगहों पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने परिवार और दोस्तों की टोली बनाकर पहुंचते हैं. इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यस्तता भी बढ़ जाती है. पिकनिक स्पॉट की बात करें तो सूबे की उन्नत और तमाम सुविधाओं से लैस जमशेदपुर समेत पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले में ऐसे कई जगह हैं.
कई पिकनिक स्पॉट
लौहनगरी हमेशा से शरद ऋतु में पिकनिक मनाने वाले सैलानियों की पहली पसंद रही है. घनी वादियों के बीच खूबसूरत डिमना डैम, हुडको डैम, जुबली पार्क समेत कई पिकनिक स्पॉट हैं जो सैलानियों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
ये भी पढ़ें-पति-पत्नी और बेटे ने लगाया बैंक को करोड़ों का चुना, सीबीआई ने दर्ज की FIR
बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे
वहीं घने जंगलों के बीच बुरुडीह डैम, जादूगोड़ा का रंकनी मंदिर पिकनिक स्पॉट और घाटशिला का गालूडीह का क्षेत्र विमान पश्चिम बंगाल और ओडिशा से आने वाले पर्यटकों को लुभाती है. ऐसे में इस बार भी बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-लापता ट्रैक्टर चालक का डीवीसी डैम से मिला शव, हत्या की आशंका
विधि व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहेंगेजवान
इधर, सुरक्षा को लेकर इस बार जिला पुलिस रणनीति के तहत पूरी तरह तैयार रहने की बात कह रही है. जिले के सिटी एसपी कहते हैं कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की पिकनिक स्पॉट और आने-जाने वाले रास्तों पर जिला पुलिस के अलावा सादे लिबास में अधिकारी तैनात रहेंगे. सभी पिकनिक स्पॉट पर थाना प्रभारी समेत पुलिस के जवान विधि व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहेंगे.