जमशेदपुर: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन (rakshabandhan 2021) का उत्साह नजर आने लगा है. इस पर्व पर देश की सीमा पर तैनात जवानों की कलाई पर इस बार जमशेदपुर के कला मंदिर जमशेदपुर में बनी राखियां बंधेंगी. इसके लिए कला मंदिर को 10 हजार राखियों का ऑर्डर दिया गया था. राखी बनाने वाली महिलाओं ने जवानों को राखी भेजे जाने पर खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम माेदी ने दी ओणम की बधाई
अलग-अलग बॉर्डर पर भेजी जा रही है राखी
बिष्टुपर स्थित कला मंदिर में निर्मित राखियों को देश के अलग-अलग बॉर्डर पर भेजा जा रहा है. राखी बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की 20 महिलाओं की टीम दिन रात मेहनत कर अपने हाथों से राखी बना रही थी. कला मंदिर में राखी के अलावा मास्क की मांग को देखते हुए मास्क भी बनाया जा रहा है.