जमशेदपुरः लॉकडाउन में लगातार 24 घंटे कोरोना वॉरियर्स के रूप में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को छुट्टी के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. एसएसपी ने बताया कि जिला के 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी लॉकडाउन में बाहर फंसे हैं. उनकी वापसी होने के बाद ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को प्लानिंग के तहत क्रमवार छुट्टी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-अपने गांव के हंसते-खेलते बच्चों को भुला नहीं पा रहे ग्रामीण, तीन की मौत के बाद रो रहा पूरा गांव
कोरोना महामारी के संकट में मेडिकल की टीम के अलावा पुलिसकर्मी लगातार 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. ड्यूटी करने वाले कई पुलिसकर्मी अपने घर परिवार से दूर रहकर जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अब पुलिसकर्मियों की छुट्टी के लिए पुलिस मुख्यालय से गाइडलाइन जारी किए गए हैं. जिसके तहत अति आवश्यक काम होने पर पुलिसकर्मी को कम समय के लिए छुट्टी दी जाएगी.
आपको बता दें कि जिले के पुलिसकर्मी पिछले तीन माह से चेकिंग प्वाइंट, चेकनाका, क्वॉरेंटाइन सेंटर और अस्पताल के अलावा लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. इन पुलिसकर्मियों को अब जल्द ही उनके घर परिवार से मिलने के लिए छुट्टी मिलेगी. इसके लिए पुलिसकर्मियों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.
जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन ने बताया कि लॉकडाउन में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई. कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो अपने परिवार से दूर रहकर ड्यूटी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले के 150 के लगभग पुलिसकर्मी बाहर लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होता है, पुलिसकर्मियों को छुट्टी के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. एसएसपी ने बताया कि छुट्टी से वापस लौटने के बाद जवानों को क्वॉरेंटाइन में रहने और सैंपल टेस्ट करने के लिए आदेश आना बाकी है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.