जमशेदपुर:जमशेदपुर पुलिस ने हाल में मानगों में हुई बैंक डकैती और बिष्टुपुर आभूषण दुकान लूट की घटनाओं का खुलासा किया हैं (Jamshedpur bank and shop loote case). लेकिन पुलिस अभी तक लूटे हुए रुपए और सोना बरामद नहीं कर पाई है. हांलाकि पुलिस ने इस मामलें में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी बिहार के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:जमशेदपुर में दो ठग गिरफ्तार, कागज के बंडल पर 500 का नोट लगाकर बनाते थे शिकार
अपराधी बिहार के रहने वाले हैं: जिनमें बिहार के वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले भागवत ठाकुर और बिहार के ही दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले खगेंद्र नारायण सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है. हालांकि घटना को अंजाम देने वाला मुख्य सरगना राजीव सिंह उर्फ पुल्लू अभी भी बिहार के पटना बेउर जेल में बंद है. इस सबंध में एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि घटना में कुल 7 डकैत शामिल थे. पांच डकैत घटनास्थल पर मौजूद थे और दो लोग बाहर से इनको सपोर्ट कर रहे थे. घटना का एक मास्टर माइंड पटना जेल में बंद है. दूसरा मास्टरमाइंड विदेश भाग गया है और वहीं से पुलिस की गतिविधी पर नजर बनाए हुए है. पुलिस अन्य डकैतों की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हुई है. एसएसपी ने बताया कि डकैत पटना से कंटेनर में आए थे. चांडिल के पास एक ढाबे पर रुके थे. वहीं से चोरी की दो बाइक में डकैत घटना को अंजाम देने के लिए बैंक पहुंचे थे.
कंटेनर से कोलकाता भागे थे डकैत:एसएसपी के अनुसार घटना को अंजाम देकर कंटेनर में ही सभी अपराधी कोलकाता भाग गए थे. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की है. जिसमें एक पल्सर मोटरसाइकिल और दूसरी अपाचे बाइक हैं. उन्होंने बताया है कि इसके अलावा घटना में प्रयुक्त कंटेनर गाड़ी भी बरामद की गई है. इसी में डकैत लूट का माल ले गए थे. अभियुक्त सोनू के पास से एक स्मार्टफोन व एक कीपैड मोबाइल और भागवत ठाकुर के पास से एक नोकिया का फोन और 5950 रुपए बरामद किए हैं. दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि आरोपी का खगेंद्र नारायण दरभंगा जिले से पहले भी जेल जा चुका है. उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज है, जबकि भागवत ठाकुर ओडिशा में डकैती के मामले में जेल जा चुका है.
बैंक डकैती और दुकान लूट का पूरा मामला: गौरतलब है कि अपराधियों ने 18 अगस्त को उलीडीह थाना क्षेत्र के उलीडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. डकैतों ने बैंक से 33 लाख 68 हजार 890 रुपए नकद और 41 सील बंद पैकेट में 2324.76 ग्राम सोने के जेवरात पार किए थे. इन जेवरात का मूल एक करोड़ 12 लाख 11 हजार 868 रुपए है. अपराधियों ने बैंक डकैती के साथ ही बिष्टुपुर के छगनलाल ज्वेलर्स के कर्मचारी से बिष्टुपुर के एक बैंक के गेट से 14 फरवरी को 32 लाख रुपए की लूट की घटना में भी अपना हाथ होना स्वीकार कर लिया है.