जमशेदपुर: झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के जरिए नए गाइडलाइन के तहत शाम 8 बजे से दूसरे दिन सुबह 6 बजे तक राज्य की सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. जिसके तहत 8 बजते ही पुलिस घूम-घूमकर दुकानों को बंद करवा रही है. वहीं, दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि कल से समय का पालन करें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.
जमशेदपुर: 8 बजते ही पुलिस ने घूम-घूम कर दुकानों को करवाया बंद, दी चेतावनी - जमशेदपुर में बढ़ रहे कोरोना के मामले
राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करवाते हुए जमशेदपुर पुलिस ने सभी दुकानों को बंद करवाया. नए गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ मेडिकल दुकान ही खुली रहेंगी. अगर समय का पालन नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी.
![जमशेदपुर: 8 बजते ही पुलिस ने घूम-घूम कर दुकानों को करवाया बंद, दी चेतावनी Jamshedpur police shut down shops as per new guidelines](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11332986-1110-11332986-1617896569594.jpg)
ये भी पढ़ें- मोरहाबादी मैदान सड़क किनारे दुकान बंद कराने का तुगलकी फरमान, दुकानदारों ने किया विरोध
कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के जरिए जारी नए गाइडलाइन के तहत जमशेदपुर में शाम 8 बजते ही जिला प्रशासन सभी दुकानों को बंद करवाने लगी. इस दौरान जमशेदपुर शहर से सटे आसपास के इलाके में पुलिस घूम-घूमकर दुकानों को बंद करवा रही है. बता दें कि राज्य सरकार नया गाइडलाइन जारी किया है. जिसमें शाम 8 बजे से दूसरे दिन सुबह 6 बजे तक राज्य के सभी दुकानें बंद रहेंगी. यह गाइडलाइन अगले आदेश तक जारी रहेगा सिर्फ मेडिकल दुकान ही खुली रहेगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. इधर, जमशेदपुर शहर के आसपास के इलाके में पुलिस 8 बजते ही घूम-घूमकर दुकानों को बंद करवाने लगी. ऐसे में कई दुकानों को खुला देख पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि कल से समय का पालन करें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.