झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः होटल मालिक राजीव दुग्गल के समर्थन में आए सांसद विद्युत वरण महतो, गिरफ्तारी का किया विरोध - होटल अल्कोर के मालिक सह उद्योगपति राजीव दुग्गल

जमशेदपुर के होटल अल्कोर के मालिक राजीव दुग्गल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके बाद सांसद विद्युत वरण महतो ने जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

hotel alcor owner rajiv duggal was arrested by police in jamshedpur
पुलिस ने होटल अल्कोर के मालिक राजीव दुग्गल को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 30, 2020, 7:40 AM IST

Updated : Apr 30, 2020, 1:44 PM IST

जमशेदपुर:जिले के होटल अल्कोर के मालिक व उद्योगपति राजीव दुग्गल की गिरफ्तारी का मामला अब राजनीतिक रंग ले रहा है. सांसद विद्युत वरण महतो भी राजीव दुग्गल के समर्थन में खड़े हो गए हैं. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

पुलिस ने होटल अल्कोर के मालिक राजीव दुग्गल को किया गिरफ्तार

सांसद महतो ने कहा कि एक उद्योगपति को इस प्रकार गिरफ्तार करना निश्चय ही दुःख वाली बात है. उन्होंने कहा कि वह राजीव दुग्गल को व्यक्तिगत रूप से बचपन से जानते हैं. राजीव दुग्गल का जीवन संघर्षपूर्ण रहा है और अपने बल और संघर्ष की बदौलत अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि अल्कोर होटल में जो भी घटना हुई है उस घटना में जो कार्रवाई की गई है, ऐसा प्रतीत होता है कि यह अनुचित दबाव में की गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना वायरस के मिले दो नए मरीज, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 107

उन्होंने सवाल उठाया कि राजीव दुग्गल को किसने और कैसे अभियुक्त बनाया है. इस संबंध में प्रशासन को गहरी छानबीन करने के बाद ही कोई कदम उठाना चाहिए था. राजीव दुग्गल की गिरफ्तारी से पूरे समाज में न सिर्फ निराशा है, बल्कि गहरा आक्रोश है.

समाज में सम्मानजनक तरीके से जीवन यापन करने वाले और व्यवसाय उद्योग चलाने वाले के प्रति इस प्रकार से अपमानजनक तरीके से प्रशासन का गंभीर न होना गलत है. उन्होंने कहा कि दुग्गल सिर्फ राजनीतिक और व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता का शिकार हुए हैं. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उसे जेल जाना चाहिए.

Last Updated : Apr 30, 2020, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details