जमशेदपुर:कदमा पुलिस ने दुष्कर्म सहित कई मामले के आरोपी रामनगर के रहने वाले अरुण गोंडर उर्फ वरुण को गिरफ्तार किया है. अरुण गोडर पर आरोप है कि उसने एक युवती के घर में घुसकर हथियार दिखा कर उसके साथ दुष्कर्म किया था. यही नहीं उसपर लूटपाट और रंगदारी के मामले भी दर्ज हैं.
कदमा से अरुण गोंडर गिरफ्तार, पुलिस को कई मामलों में थी तलाश - Jharkhand news
जमशेदपुर की कदमा पुलिस ने दुष्कर्म, रंगदारी और लूटपाट के आरोपी अरुण गोंडर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस पर आईपीसी की कई धाराओं समेत पोक्सो एक्ट में भी मामला दर्ज है.
जानकारी के अनुसार, अरुण गोंडर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद कदमा थाना क्षेत्र में ही सड़क पर लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया था. यही नहीं उस पर एक घर में घुसकर रंगदारी की मांगने का भी आरोप है. तीनों वारदात में उसका साथी तारकेश कुमार भी साथ में था. तीनों घटना को लेकर कदमा थाना में मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने भले ही अरुण को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसका साथी अभी भी फरार है. पुलिस ने अरुण के पास एक मोबाइल और हाथियार बरामद किया है. इस सबंध में कदमा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि कदमा के अनिल सुरपथ ग्रीन पार्क के पास के रहने वाले अरुण गोडर पर तीन अलग अलग मामले दर्ज हैं. उन्होनें बताया की कदमा थाना कांड संख्या 78/22 दिनांक 07.05.22 धारा-448/354/376/511/504/506/336/34 आईपीसी और पोक्सो एक्ट में भी मामला दर्ज है. अरुण गोडर को फिलहाल जेल भेज दिया गया है. वहीं, उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.