जमशेदपुर:वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन घोषित है. वहीं, जिला प्रशासन ने इन परिस्थितियों में जिलावासियों को सहज रूप से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का काम कर रही है. बता दें कि पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से असहाय, बेसहारा, दिव्यांग, बीमार और मजदूर वर्ग के लोगों को गर्म भोजन कराया जा रहा है.
जिले में लॉकडाउन की अवधि में उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावित गरीब और असहाय परिवारों को खाली पेट न सोना पड़े, इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है.
मुख्यमंत्री दीदी किचन के जरिए सखी मंडल की दीदियों के जरिए नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था जिले के विभिन्न प्रखंड के पंचायतों में की गयी है. साथ ही दाल-भात केंद्र और सभी थानों में सामुदायिक किचन के माध्यम से भी ताजा और गर्म खाना परोसा जा रहा है. वहीं, शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री कैंटीन योजना और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.