झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लॉकाडाउन: लोगों की परेशानी को देखते हुए जारी किए गए 4 नए नंबर - जमशेदपुर जिला प्रशासन

जमशेदपुर में आम लोगों की परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने दो की जगह चार हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया है ताकि लोगों के परेशानियों को दूर किया जा सके.

Jamshedpur district administration issued four helpline numbers
हेल्प डेस्क

By

Published : Apr 12, 2020, 7:28 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना वायरस को लेकर सरकार के द्वारा लॉकडाउन किया गया है. आम लोगों की परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने दो की जगह चार हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया है ताकि लोगों के परेशानियों को दूर किया जा सके. इसके अलावे तीन व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है.

देखिए पूरी खबर

जिला प्रशासन द्वारा जारी नंबर

लैंडलाइन: 0657-2440111, 0657-2221717

व्हाट्सएप: 8987410050, 9431301355, 8083632535

हेल्प डेस्क

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन: अब मोबाइल पर दाल-भात केंद्र की जानकारी, 5 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना

इसके अलावा कंट्रोल रूम से शिकायतों के निवारण के लिए दूरभाष नंबर 0657-2221718 से संबंधित लोगों को फोन किया जा सकता है. राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम 181 से आने वाली शिकायतों के समाधान के लिए फोन नंबर 7480 836 526 से संबंधित लोगों को फोन किया जा रहा है. सभी नंबर पूरी तरह से काम कर रहे हैं. लगातार लोगों की शिकायत सुनी जा रही है और प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details