झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रखंड प्रमुख को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस - threat of death

जमशेदपुर प्रखंड के प्रमुख को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण के दौरान कई गड़बड़ियां पाई गई थी. जिससे आक्रोशित होकर संवेदक पप्पू ने प्रखंड प्रमुख को फोन से धमकी दी.

शिकायत करने पहुंचे प्रखंड प्रमुख

By

Published : Jul 27, 2019, 8:26 PM IST

जमशेदपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के करनडीह स्थित जमशेदपुर प्रखंड के प्रमुख को फोन पर एक संवेदक द्वारा धमकी देने का एक मामला सामने आया है. जहां निर्माणाधीन भवन और जयपाल सिंह स्टेडियम का निरीक्षण के दौरान गड़बड़ियां पाई जाने बाद प्रखंड के प्रमुख को जान से मारने की धमकी मिली. मामले की शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह स्थित प्रखंड के प्रखंड प्रमुख को संवेदक द्वारा फोन से धमकी दिए जाने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड प्रमुख परसुडीह थाना पहुंचे. इस दौरान प्रखंड प्रमुख रविंद्रनाथ सिंह ने पप्पू खान नामक संवेदक के नाम की थाना में शिकायत दर्ज की.

धमकी मिलने से पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश
जमशेदपुर प्रखंड के प्रमुख रविंद्रनाथ सिंह ने बताया कि पिछले दिनों उप प्रमुख पंचायत समिति सदस्य बीडीओ नोडल पदाधिकारी और अंचल अधिकारी के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन भवन और जयपाल सिंह स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण में निर्माण कार्य में अनियमितता पाया गया और दोनों निर्माण कार्य पप्पू खान नामक संवेदक द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-अपराधियों पर नकेल कसने को तैयार प्रशासन, अपराधियों पर 700 CCTV कैमरा रखेगी नजर

रविंद्रनाथ सिंह ने बताया कि जांच में पाई गई शिकायत जिला उपायुक्त से किए जाने के बाद 27 जुलाई दोपहर 3 बजे उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश बना हुआ है.

शिकायत के बाद हरकर में आई पुलिस
वहीं, पंचायत समिति सदस्य आशा जायसवाल ने कहा है कि ऐसे में पंचायत प्रतिनिधि को भी अब खतरा है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करने पर ऐसा माहौल बनेगा तो सुरक्षित कैसे रहेंगे. धमकी की शिकायत मिलने के बाद परसुडीह थाना की पुलिस हरकत में आई. परसुडीह थाना के पुलिस अधिकारी जकी इमाम ने बताया कि प्रखंड प्रमुख को धमकी देने का मामला सामने आया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details