जमशेदपुर: जिला बार एसोसिएशन में पिछले चार साल से अब तक ऑडिट नहीं किया गया है. जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता, एसोसिएशन के चुनाव से पहले आय-व्यय पैसों का हिसाब-किताब ऑडिट कराना चाहते हैं.
जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव से पहले हर जमा खर्च का हिसाब-किताब यहां के अधिवक्ता कराना चाहते हैं. जिला बार एसोसिएशन के ऑडिट और चुनाव की मांग को लेकर राजेश जायसवाल ने हाइकोर्ट में याचिका भी दायर की थी. जमशेदपुर बार एसोसिएशन का चुनाव हर दो साल में कराया जाता है. बार एसोसिएशन के परंपरा के मुताबिक चुनाव से पहले आम बैठक कर एसोसिएशन के खर्च का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया जाता है.
बता दें कि 21 जनवरी को जमशेदपुर बार एसोसिएशन का चुनाव होना है. इस बार चुनाव से पहले ऐसा नहीं किए जाने पर अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर कहा कि भ्र्ष्टाचार की बू आ रही है. करीब 6 महीने से यह मामला झारखंड हाइकोर्ट में भी विचाराधीन है. हाइकोर्ट के तीन बार आदेश के बावजूद जमशेदपुर बार एसोसिएशन लेखा-जोखा फाइल नहीं कर रही है, जबकि हाइकोर्ट दो रिसीवर भी नियुक्त कर चुका है.
ये भी पढ़ें:मानव तस्करों के चंगुल से आजाद हुई नाबालिग का सीडब्ल्यूसी के सामने बयान दर्ज, भेजी गई शेल्टर होम
बार एसोसिएशन की ऑडिट रिपोर्ट की सुनवाई शुक्रवार 9 जनवरी को हाइकोर्ट में होनी है. जिला बार एसोसिएशन में ऑडिट रिपोर्ट पेश नहीं होने से यहां कार्य कर रहे अधिवक्ताओं में खासा नाराजगी है. बहरहाल, अब यह देखना है कि ऑडिट रिपोर्ट में कौन से नए खुलासे किए जाते हैं.