झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदजी टाटा की 180वीं जयंती, रतन टाटा भी सेलिब्रेशन में होंगे शामिल

टाटा स्टील कंपनी के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 180वीं जयंती 3 मार्च को है. जिसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.

जमशेदजी टाटा की 180वीं जयंती

By

Published : Mar 1, 2019, 9:49 AM IST

जमशेदपुर: टाटा स्टील कंपनी के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 180वीं जयंती 3 मार्च को है. जिसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. शहर का पूरा इलाका उनका जयंती मनाने के लिए सज के तैयार है.

जमशेदजी टाटा की 180वीं जयंती

जमशेदजी की जयंती मनाने के लिए पूरे शहर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है, इसे लेकर शहरवासियों में भी काफी उत्साह है. शहर के जुबली पार्क सहित अन्य पार्कों को रंगबिरंगे रोशनी के साथ सजा दिया गया है.
स्थापना दिवस के अवसर पर जमशेदपुर में रतन टाटा और टाटा संस के चेयरमैन एम चंद्रशेखरन सहित टाटा ग्रुप के कई अधिकारी आएंगे. इस मौके पर जुबली पार्क में संस्थापक की प्रतिमा पर रोशनी और पार्क की लाइटिंग का शुभारंभ भी 2 मार्च को टाटा संस के चेयरमैन एम चंद्रशेखरन के द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा सभी मुख्य कार्यक्रम टाटा स्टील के वर्कर्स गेट पर किया जाएगा.

टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के बीपी चाणक्य चौधरी ने बताया कि संस्थापक दिवस के अवसर पर जमशेदपुर शहर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि जुबली पार्क में लाइटिंग का उद्घाटन किया जाएगा, जिसके बाद उसे आम लोगों के लिए 3 मार्च से 5 मार्च तक खोल दिया जाएगा. इसके अलावा बिष्टूपूर थाना के पास शहरवासियों के लिए कार्यक्रम किया जाएगा, जहाँ रतन टाटा आम लोगों को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details